आदित्यपुर, जुलाई 20 -- चांडिल। देश के खुशहाली के कामना को लेकर इंद्रागोड़ा बोलबम कमेटी के बैनर तले शिव भक्तों का 25 वीं पवित्र साइकिल यात्रा चांडिल के डैम रोड स्थित सुमन लॉज पहुंचा। जहां सामाजिक कार्यकर्ता सुमन कुंडू ने भक्तों का स्वागत किया। इस मौके पर समाजेवी नंदू गुप्ता भी मौजूद थी। साइकिल यात्रा में कुल 24 शिव भक्त है जो 18 जुलाई को पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा स्थित झरना का पवित्र जल लेकर 1850 किलोमीटर की दूरी तय कर महाराष्ट्र के तीन ज्योतिर्लिंग घृष्णेश्वर, त्रंबकेश्वर और भीम शंकर पहुंचेंगे। जहां वे लोग पवित्र जल अर्पण करेंगे। भक्तों ने बताया को पवित्र साइकिल यात्रा के दौरान महिला उत्पीड़न के खिलाफ लोगों को जागरूक भी करेंगे।वे लोग साइकिल से 6 अगस्त को पुणे के भीमशंकर पहुंचेंगे। पवित्र साइकिल यात्रा का रजत जयंती मनाया जा रहा है।

हिंदी हि...