फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 25 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जनपद के तिलियानी गांव के जांबाज अशोक कुमार ने देश की खातिर अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया था। मगर वर्षों बाद भी घोषणा के मुताबिक गांव का नाम शहीद के नाम पर नही हो सका है। इसका गांव वालों के साथ ही परिवार के लोगों को मलाल है। गांव में ही समाधि स्थल पर हर साल परिजन और गांव के लोग श्रद्धा सुमन अर्पित कर महान सपूत को याद करने का काम करते हैं। देश की खातिर प्राण न्योछावर करने वाले अशोक कुमार के नाम पर गांव में ही इंटर कालेज संचालित हो रहा है। इससे उनकी यादें हमेशा जेहन में बनी रहती हैं। शहीद की स्मृति में गांव में जो समाधि स्थल बनवाया गया था उसी पर हर साल परिवार और गांव के लोगों का मेला लगता है और इस दौरान लोग अमर सपूत पर गर्व की अनुभूति करते हैं। शहीद के पुत्र अनिल कुमार कहते हैं कि यूपी...