धनबाद, मई 3 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। श्रमिक बंधु केवल श्रम के माध्यम से उत्पादन करने वाले कामगार नहीं, बल्कि देश की औद्योगिक संरचना के वास्तविक निर्माता हैं। बीसीसीएल में सदैव अपने श्रमिकों के कल्याण, सुरक्षा और सामाजिक विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है। भविष्य में भी कंपनी श्रमिक हितों की रक्षा के लिए और अधिक समर्पण के साथ कार्य करती रहेगी। उक्त बातें मई दिवस पर गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने कहीं। एक मई को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर श्रमिकों के सम्मान में बीसीसीएल की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। रांगाटांड़, शहीद स्मारक कोयला नगर सहित सीएचडी में कई कार्यक्रम हुए। शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। राष्ट्र निर्माण में श्रमिकों के योगदान को नमन किया गया। कोयला श्रमिक व सफाई कर्मियों (स्वच्छता दूत)...