देवरिया, दिसम्बर 29 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। हिंदू सम्मेलन समिति के तत्वावधान में रविवार को क्षेत्र के बजराटार महुअवा गांव में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। बतौर वक्ता गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश ने हिंदू समाज को संगठित रहने का संदेश दिया। कहा कि जाति-पात से ऊपर उठकर देश हित में काम करें। देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए हिंदू समाज का संगठित रहना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जब समाज संगठित रहता है तभी राष्ट्र सशक्त बनता है। समाज की मजबूती से ही राष्ट्र का सर्वांगीण विकास संभव है। सनातन ही एकमात्र धर्म है, जबकि अन्य सभी पंथ हैं। कहा कि सनातन संस्कृति और परंपराओं के कारण ही भारत का अस्तित्व सुरक्षित है। सभी सनातनियों से भारतीय परंपरा के अनुसार जन्मदिन मनाने के अपील की। उन्होंने कहा कि जन्मदिन को सेवा संस...