रामगढ़, नवम्बर 17 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। देश के प्रथम गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने देश भर में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसके तहत मेरा युवा भारत, रामगढ़ द्वारा संचालित "विकसित भारत पदयात्रा एवं सरदार @150 यूनिटी मार्च 2025" का जिले में भव्य आयोजन हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल शामिल हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी उपस्थित थे। अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर रामगढ़ कॉलेज मल्टीपरपज हॉल के सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान मां भारती, मां शारदा और सरदार पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण सह पूजन तथा सामूहिक वंदे मातरम् गायन हुआ। वंदे मातरम् व दीपस्तुति रामप्रसाद चंद्...