संतकबीरनगर, अक्टूबर 30 -- संतकबीरनगर, निज संवादाता। जवाहर लाल नेहरू पी जी कालेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर डीएन पान्डेय ने कहा कि आजादी के बाद सरदार बल्लभ भाई पटेल देश की एकता और अखंडता के सबसे बड़े रक्षक और नायक रहे। वे हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में बुधवार को अयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। सेमीनार का आयोजन राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में भारत के एकीकरण में सरदार वल्लभ भाई पटेल की भूमिका विषय पर आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नाडियाड में हुआ था। वे न केवल एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे, बल्कि भारत की स्वतंत्रता के बाद देश की एकता और अखंडता के सबसे बड़े रक्षक भी बने। जब भारत 1947 में आज़ाद हुआ, तब हमारे देश में 562 रियासतें थीं। छोट...