नवादा, जुलाई 7 -- नवादा, नगर संवाददाता भारत की एकता और अखंडता के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन समर्पित रहा। ये बातें शिक्षाविद सह भाजपा नेता डॉ शैलेश कुमार ने रविवार को अपने संबोधन में डा. मुखर्जी की 125वीं जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं। जीआरटीटी महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में डॉ शैलेश ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक प्रखर वक्ता के साथ साथ महान शिक्षाविद, राष्ट्रवादी नेता एवं स्वतंत्रता सेनानी और जनसंघ के संस्थापक भी थे। उनका पूरा जीवन पथ प्रदर्शक के साथ राष्ट्र के लिए समर्पित रहा। मुखर्जी ने संविधान में कश्मीर को अनुच्छेद 370 के जरिये अलग दर्जा देने के प्रयास किये जाने के बाद उनके द्वारा ही उस समय एक देश में दो प्रधान, दो विधान, दो निशान नहीं चलेंगे, का नारा देकर उसका पुरजोर विरोध किया था। वर्तमा...