सहारनपुर, नवम्बर 3 -- राजकीय मॉडल महाविद्यालय कपूरी गोविंदपुर में सोमवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ. मदनपाल सिंह ने कहा कि भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्र निर्माण में सरदार पटेल के योगदान का सदैव स्मरण किया जाता रहेगा। कहा कि सरदार पटेल के दृढ़ संकल्प, सत्यनिष्ठा और देशभक्ति से आज की युवा पीढ़ी को शिक्षा लेनी चाहिए। डॉ. प्रशांत कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में राष्ट्र प्रेम, सेवा भावना और चरित्र निर्माण के मूल्य स्थापित करते हैं। डॉ. रेनू रानी, डॉ. धीर सिंह व डॉ. त्रिसुख सिंह ने कहा कि युवाओं में सकारात्मक नेतृत्व तभी विकसित हो सकेगा जब वे सरदार पटेल जैसे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...