हापुड़, मई 14 -- भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के तत्वाधान में भारत देश की एकता-अखंडता, समृद्धि के साथ शत्रुओं के विनाश के लिए हवन-पूजन किया। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। महासभा परामर्श बोर्ड विद्वान आचार्य पंडित ओमप्रकाश पोखरियाल, समन्वयक पंडित अजय पाण्डेय के आचार्यत्व में मुख्य यजमान महासभा अध्यक्ष पंडित केसी पाण्डेय, महामंत्री अनिशा सोनी पाण्डेय द्वारा किया गया। वैदिक मंत्रो द्वारा विद्वानों ने हवन किया। अध्यक्ष केसी पाण्डेय ने कहा कि महासभा राष्ट्रधर्म व समाज हित के अपने कर्तव्य का पालन कर रही है यदि देश सुरक्षित रहेगा तो हम सुरक्षित रहेंगे। देश की सुरक्षा व प्रगति निरंतर बनी रहे, इसके लिए समय समय अनुष्ठान होना आवश्यक है। इस मौके पर पंडित ओमप्रकाश पोखरियाल, डा.वासुदेव शर्मा, पंडित अमरजीत पाण्डेय, कोषाध्यक्ष मित्र प्रसाद काफ्ले,...