चंदौली, नवम्बर 1 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम के तहत चकिया तिराहे से अलीनगर तक रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया, पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी वैभव कृष्ण एवं एसपी आदित्य लांग्हे ने हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को रवाना किया। इसमें जिले के सभी थानों पर नियुक्त पुलिस कर्मी, विद्यालयों के छात्र और स्थानीय नागरिक सहित कुल लगभग 750 प्रतिभागी सम्मलित हुए। प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर और देशभक्ति के नारे लगाते हुए एकजुटता का प्रदर्शन किया। अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया ने कहा कि लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल ने जिस एकजुट और अखंड भारत की कल्पना की थी। उसे बनाए रखना स...