भागलपुर, अक्टूबर 31 -- हरदा, एक संवाददाता। हरदा क्षेत्र के विद्यालयों और महाविद्यालयों में गुरुवार को देश के प्रथम गृहमंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर शिक्षकों और विद्यार्थियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय समरसता में उनके योगदान को याद किया। पीएसडी कॉलेज हरदा में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ. शिव कुमार ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की 562 रियासतों को एकजुट कर भारत की एकता को सशक्त आधार दिया। उन्होंने कहा कि आज का भारत उनके नेतृत्व, साहस और दूरदृष्टि का परिणाम है। पार्वती मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय हरदा के प्रधानाध्यापक शमीम अख्तर, पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक बिनोद कुमार, विवेक कुमार और मदन कुमार ने उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला। आदर...