रामपुर, जनवरी 28 -- गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर विधायक आकाश सक्सेना ने रामपुर सेवक कार्यालय पर तिरंगा फहराया। इस दौरान गार्ड द्वारा सलामी दी गई, जिसके बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। विधायक ने उपस्थित कार्यकर्ताओं और नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान की मर्यादा, लोकतांत्रिक मूल्यों और देश की एकता-अखंडता की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि देश के विकास में हर नागरिक की सहभागिता आवश्यक है और हमें अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करना चाहिए। विधायक ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति कर रहा है और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने सभी से राष्ट्रहित में कार्य करने और समाज में सका...