सिद्धार्थ, दिसम्बर 24 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के तृतीय चरण के तहत हिन्दू सम्मेलन समिति की ओर से मंगलवार को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज परिसर में हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर वक्ता संघ के पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र प्रचारक अनिल ने हिन्दू समाज को संगठित रहने का संदेश देते हुए कहा कि जाति-पात से ऊपर उठकर देश हित में काम करें। देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए हिन्दू समाज का संगठित रहना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जब समाज संगठित रहता है, तभी राष्ट्र सशक्त बनता है। समाज की मजबूती से ही राष्ट्र का सर्वांगीण विकास संभव है। आज जरूरत है कि हिन्दू समाज अपनी संस्कृति, परंपराओं और मूल्यों को पहचाने और उन्हें आने वाली पीढ़ियों तक सुरक्षित रूप से पहुंचाए। हिन्दू धर्म...