नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV क्रेटा (Creta) ने एक बार फिर अपने दम पर कंपनी की सेल्स ग्राफ को ऊपर पहुंचा दिया है। FY2026 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर 2025) में क्रेटा (Creta) ने 99,335 यूनिट्स की रिकॉर्ड बिक्री की, जिससे हुंडई (Hyundai) की कुल SUV बिक्री में इसका हिस्सा 52% तक पहुंच गया है। सबसे खास बात यह है कि क्रेटा (Creta) इस दौरान हुंडई (Hyundai) की एकमात्र SUV रही, जिसने ऐसी ग्रोथ दिखाई। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- बस 7 दिन ही बाकी... मारुति की 3 कारों पर Rs.1.80 लाख तक बचाने का मौकाक्रेटा (Creta) की शानदार परफॉर्मेंस सितंबर 2025 में क्रेटा (Creta) ने 18,861 यूनिट्स की बिक्री कर अब तक का सबसे बेहतर मासिक सेल्स रिकॉर्ड बनाया, जो कि इस SUV के ...