नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- भारतीय ग्राहकों के बीच मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) ने बीते कुछ सालों से एमपीवी सेगमेंट में तहलका मचा कर रख दिया है। एक बार फिर साल 2025 में भी मारुति सुजुकी अर्टिगा ने धमाकेदार बिक्री दर्ज की है। बता दें कि इस दौरान मारुति सुजुकी अर्टिगा को करीब 1,60,000 ग्राहक मिल चुके हैं। जबकि अभी भी साल खत्म होने में 2 महीने बाकी हैं। इस साल अक्टूबर महीने में मारुति सुजुकी अर्टिगा को सबसे ज्यादा 20,087 नए ग्राहक मिले। अगर मंथली बिक्री को जोड़ दिया जाए तो यह आंकड़ा कुल 1,59,242 यूनिट रहा। आइए जानते हैं साल 2025 में हुई अर्टिगा की मंथली बिक्री के अलावा इसके फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।धांसू हैं अर्टिगा के फीचर्स बता दें कि हाल में ही कंपनी ने अर्टिगा को अपग्रेड किया है। अर्टिगा में अब नया रूफ...