नई दिल्ली, अगस्त 8 -- मारुति सुजुकी के लाइनअप में एक मॉडल ऐसा है जिसकी दुनियाभर में डिमांड है। इस मॉडल का नाम वैगनआर है। खास बात ये है कि इसने दुनियाभर के मार्केट में 1 करोड़ यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। 1993 में अपनी वैश्विक शुरुआत के बाद से यह मूल कंपनी सुज़ुकी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक रही है। इसकी शुरुआती प्रगति जापान और यूरोप में हुई थी और फिर 1999 में भारत जैसे विकासशील बाजारों (उस समय) में भी अपनी पहचान बनाई। इसमें कोई संदेह नहीं है कि इन 1 करोड़ यूनिट्स की बिक्री का एक बड़ा हिस्सा भारत से आया है। 2024 में 1.90 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री के साथ मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई। एक आधिकारिक बयान में जापानी व्हीकल मैन्युफैक्चरर ने कहा, "वैगनआर को सेमी-बोनट-स्टाइल मिनी वैगन के रूप में ड...