नई दिल्ली, जून 11 -- जून 2025 तक अगर आप भारत में MG विंडसर EV के किसी भी वैरिएंट एक्साइट (Excite), एक्सक्लूसिव (Exclusive), एसेंस (Essence), एक्सक्लूसिव प्रो (Exclusive Pro) या एसेंस प्रो (Essence Pro) को खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो कुछ समय तक प्रतीक्षा करने के लिए तैयार रहें। जी हां, क्योंकि एमजी की इस मोस्ट-डिमांडिंग ईवी पर लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की जिस SUV को हाथों-हाथ खरीद रहे लोग, उस पर आया Rs.75000 का डिस्काउंट इस महीने MG विंडसर का वेटिंग पीरियड लॉन्च के बाद से उपलब्ध वैरिएंट के लिए 3 महीने तक हो सकता है। हाल ही में पेश किए गए MG विंडसर ईवी प्रो का वेटिंग पीरियड भी 3 महीने तक है।जून 2025 में MG विंडसर ईवी का वेटिंग जून 2025 में MG विंडसर ईवी एक्साइट (Excite) ...