नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- मारुति सुजुकी इंडिया के लिए पिछले महीने यानी नवंबर 2025 की सेल्स के आंकड़े बेहद शानदार रहे। दरअसल, कंपनी को सालाना आधार पर सभी सेगमेंट में ग्रोथ मिली। कंपनी ने कॉम्पैक्ट कार और यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में शानदार प्रदर्शन किया। तो दूसरी तरफ, उसने मिनी सेगमेंट में भी गजब का परफॉर्मेंस दिया। दरअसल, मिनी सेगमेंट में ऑल्टो K10 और सेलेरियो शामिल हैं। पिछले कुछ महीनों से इनकी सेल्स डाउन थी, लेकिन नवंबर में ग्राहकों ने इन दोनों की 12,347 यूनिट खरीद डालीं। जबकि नवंबर 2024 में इनकी 9,750 यूनिट बिकी थीं। बता दें कि ये दोनों देश की सबसे कार हैं। जिनकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 3.50 लाख रुपए है। ऑल्टो K10 और सेलेरियो की इस साल की मई से कम्बाइंड सेल्स के आंकड़ों पर नजर डालें तो मई में दोनों की 3667 यूनिट, अप्रैल में दोनों की...