नई दिल्ली, मई 2 -- मारुति सुजुकी इंडिया के लिए नए फाइनेंशियल ईयर 2026 की शुरुआत अच्छी हुई है। कंपनी ने अप्रैल 2025 में करीब 1.80 लाख गाड़ियां बेचीं। उसे सालाना आधार पर 7% की ग्रोथ मिली। कंपनी के लिए SUV और MPV सेगमेंट के साथ कॉम्पैक्ट सेगमेंट की सेल्स काफी अच्छी रही है। हालांकि, कंपनी के लिए सबसे मजूबत माना जाने वाले मिनी सेगमेंट की कारों की सेल्स में तगड़ी गिरावट आई है। इस सेगमेंट में ऑल्टो K10 और एस-प्रेसो शामिल है। ये दोनों ही कंपनी के एंट्री लेवल मॉडल हैं। ऑल्टो तो देश की सबसे सस्ती (4.23 लाख रुपए) कार भी है। वहीं, एस-प्रेसो की कीमत 4.27 लाख रुपए है। इन दोनों कारों की ईयरली सेल्स अप्रैल में 45% तक घट गई। चलिए एक बार इन सेल्स के आंकड़ों पर नजर डालते हैं। ऑल्टो और एस-प्रेसो की पिछले 6 महीने की कम्बाइंड सेल्स की बात करें तो नवंबर 2024 मे...