नई दिल्ली, जनवरी 30 -- - चिदंबरम बोले-सुस्त है देश की अर्थव्यवस्था, असल आंकड़े छुपा रही सरकार - आर्थिक सर्वेक्षण से पहले अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने जारी की रिपोर्ट नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने संसद के बजट सत्र के दौरान सरकार के आर्थिक सर्वेक्षण जारी करने से ठीक पहले देश की आर्थिक स्थिति को लेकर सरकार को घेरा है। पार्टी ने अर्थव्यवस्था की वास्तविक स्थिति 2025 पर एक रिपोर्ट भी जारी की है। करीब सौ पेज की इस रिपोर्ट में पार्टी ने सरकार के आर्थिक प्रबंधन की आलोचना की है। दावा किया है कि देश में बढ़ती महंगाई, स्थिर मजदूरी, नौकरियों की कमी और व्यापक आय असमानता के कारण अर्थव्यवस्था सुस्त है। कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि इस रिपोर्ट में कई ऐसे तथ्य दिए हैं जिनको सरका...