महाराजगंज, अक्टूबर 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सदर ब्लॉक सभागार में विधानसभा व्यापारी सम्मेलन में जीएसटी रिफॉर्म, आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी विषयों पर व्यापारियों के बीच चर्चा हुई। मुख्य वक्ता सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू किए गए जीएसटी सुधार देश की आर्थिक प्रणाली को सशक्त बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी से व्यापार में पारदर्शिता बढ़ी है और छोटे व्यापारियों को एक समान कर प्रणाली से राहत मिली है। विधायक ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी साकार होगा, जब स्थानीय उद्योग, हस्तशिल्प और स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने व्यापारियों का आह्वान किया कि विदेशी वस्तुओं की बजाय स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दें, ताकि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले और स्थानीय युवाओं को रोजग...