बिहारशरीफ, मार्च 22 -- देश की आधी अबादी को 100 फीसदी आजादी देने की जरूरत : विकास मंच अतिपिछड़ा व एससी-एसटी विकास मंच ने मनाया महिला सम्मान समारोह फोटो : इस्लामपुर एससी मंच : इस्लामपुर में शनिवार को महिला सम्मान समारोह में शामिल लोग। बिहारशरीफ/इस्लामपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। इस्लामपुर में शनिवार को बिहार दिवस के मौके पर अतिपिछड़ा, अनुसूचित जाति-जनजाति विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने महिला सम्मान समारोह मनाया। अध्यक्षता रेखा देवी ने की। मंच के प्रदेश के संयोजक धर्मेंद्र चौहान ,नीरज कुमार, सारो देवी चंद्रवंशी, रेखा देवी, निर्मला कुमारी, पूनम व सुमन कुमारी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौहान ने कहा कि महिलाओं की 50 फीसदी आबादी है। लेकिन, इन्हें 100 फीसदी आजादी नहीं मिली है। इन्हें सौ फीसदी आजादी देने की जरूरत है...