भभुआ, अगस्त 14 -- झंडोतोलन के बाद विद्यालयों में निबंध लेखन, काव्य पाठ, वाद-विवाद, भाषण सहित अन्य प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को लेकर छात्र-छात्राओं में है काफी उत्साह स्कूलों में रंगोली बना अतिथियों का स्वागत करने की छात्राओं की है तैयारी भभुआ, एक प्रतिनिधि। जिले के स्कूल-कॉलेजों में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस पर झंडोतोलन होगा। झंडोतोलन के बाद विद्यालय प्रशासन की ओर से छात्र-छात्राओं के बीच कई कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी की गई है। छात्र-छात्राओं ने भी स्कूल-कॉलेज में निबंध लेखन, वाद-विवाद, काव्य पाठ, पेंटिंग, चित्रकारी, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में भाग लेने की तैयारी की है। एनसीसी कैडेट और स्काउट एंड गाइड के स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं ने पूर्वाभ्यास किया है। स्कूल-कॉलेज प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, स्वत...