भदोही, फरवरी 24 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। नगर के शीतल पाल तिराहा स्थित शीतल पाल की प्रतिमा पर रविवार को माल्यार्पण किया गया। उसके बाद पुण्यतिथि पर उनके बताए रास्तों पर चलने का संकल्प लेते हुए योगदान पर प्रकाश डाला गया। भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्र ने कहा कि 1857 की क्रांति में उनके योगदान को देश ने याद किया था। अंग्रेज उनका नाम सुनकर कांपते थे। प्राणों की परवाह किए बिना ही अंग्रेज का सिर कलम कर दिया था। उसके बाद से देश में आजादी की जंग छिड़ी थी, जो आजादी तक जारी रही। जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र बघेल ने कहा कि देश के विकास में समाज के हर वर्ग का योगदान रहा है। आजादी दिलाने से लेकर अब तक लोगों ने काम किया है। लेकिन जितना सम्मान चाहिए था, उतना मिला नहीं। खौफ में जी रहे अंग्रेजों ने धोखे से झूरी सिंह एवं शीतल पाल को गोपीगंज इमली के पेड़ पर फांसी लग...