खगडि़या, अगस्त 15 -- खगड़िया। जितेन्द्र कुमार बबलू देश की आजादी में मानसी प्रखंड के दो बालकों ने अपनी शहादत देकर जिले को गौरवान्वित कर दिया। जिले में जब भी लोगों की जुबां पर शहीदों की बात आती है। लोग शहीद धन्ना-माधव का नाम बड़े ही फख्र से लेते हैं। सर फरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है। इस पंक्ति को अक्षरश: शहीद धन्ना-माधव ने चरितार्थ कर दिखाया। शहीद माधव मानसी प्रखंड अन्तर्गत वख्तियारपुर गांव निवासी सूर्यनारायण सिंह का तथा धन्ना घरारी गांव निवासी शिवलाल मंडल का इकलौता पुत्र था। बताया जाता है कि धन्ना की मौत से कुछ माह पहले ही शादी हुई थी। दोनों बालक अपने माता-पिता का इकलौते पुत्र थे। महात्मा गांधी के आह्वान पर सन् 1942 में भारत छोड़ो आन्दोलन चल रहा था। जिले के मानसी रेलवे स्टेशन पर अंग्रेज सिपाही कैंप ...