सीतामढ़ी, अगस्त 10 -- सीतामढ़ी। अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर आज लोहिया आश्रम में 74के लोग के संयोजक डॉ रमाशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी हुई। जिसमें इसे भारतीय आजादी का निर्णायक संघर्ष बताते हुए कहा कि यह भारतीय जनता की आजादी के लिए अदम्य प्रतिबद्धता का महान प्रकटीकरण था। जिसमें युवजनों ने अपनी महान कुर्बानी स्वदेश के हित अर्पित की थी। वक्ताओं ने अगस्त क्रांति के शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की। नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि गांधी जी के करो या मरो आह्वान के बाद देश भर में स्वतस्फूर्त ढंग से नवयुवकों द्वारा शासन के विरुद्ध कार्रवाई को अंजाम दिया जाने लगा और लोगों ने प्रशासन और पुलिस के स्थानीय केंद्रों के अलावा न्यायालयों और विद्यालयों पर कब्जा कर राष्ट्रीय झंडा फहराने को जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रम ...