संभल, जून 29 -- इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन संभल चैप्टर द्वारा शुक्रवार को चंदौसी के एक होटल में वर्ल्ड एमएसएमई दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुरादाबाद डिवीजनल चेयरमैन विकास अग्रवाल ने शिरकत की। उन्होंने उद्यमियों से कहा कि आईआईए लगातार यह चिंतन करता है कि एमएसएमई क्षेत्र कैसे और आगे बढ़े और देश की अर्थव्यवस्था में अधिक योगदान दे। कृषि के बाद देश की अर्थव्यवस्था में एमएसएमई का सबसे बड़ा योगदान है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बिजनौर चैप्टर चेयरमैन अवनीश अग्रवाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर एमएसएमई क्षेत्र की समस्याओं, नीतियों और समाधान पर खुलकर विचार-विमर्श हुआ। मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र आशीष शुक्ला ने एमएसएमई की विभिन्न योजनाओं और पॉलिसियों की जानकारी देते हुए बताया कि 500 करोड़ तक क...