लखनऊ, मार्च 10 -- एससी-एसटी वर्ग भारत की कुल आबादी का 22 प्रतिशत है। देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में एससी-एसटी वर्ग का महत्वपूर्ण योगदान है। आज सिर्फ उत्तर प्रदेश में दो लाख एससी-एसटी वर्ग के उद्यमी है। ऐसे में डिक्की (डीआईसीसीआई) यूपी चैप्टर कार्यालय एससी/एसटी उद्यमियों को सशक्त बनाने, आर्थिक समावेशन में तेजी लाने और बाजार संबंधों को मजबूत करने के लिए एक केंद्र के रूप में काम करेगा। यह बात डिक्की के संस्थापक अध्यक्ष पद्मश्री डा. मिलिंद कांबले ने कही। वह सोमवार को डालीबाग स्थित डिक्की के कार्यालय के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डीआईसीसीआई (दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) एससी/एसटी उद्यमियों, विशेषकर महिलाओं के लिए समर्थन बढ़ाएगा। यह सुनिश्चित करते हुए कि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानम...