धनबाद, फरवरी 21 -- धनबाद, विशेष संवाददाता देश की अर्थव्यवस्था को वैश्विक पटल पर जबरदस्त उछाल देने वाला बजट है। भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने वाला बजट है। भारत वासियों की उम्मीदों और आंकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट है। यह बात धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने बजट पर भाजपा की ओर से इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स सभागार में आयोजित संगोष्ठी में कही। उन्होंने सांसद ने कहा कि कृषि क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना से 1.7 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे, इनमें 100 निम्न उत्पादन वाले जिलों को शामिल किया जाएगा। अरहर, उड़द व मसूर पर विशेष ध्यान देते हुए दालों में आत्मनिर्भरता मिशन शुरू किया जाएगा। विकास के लिए एमएसएमई को दूसरा शक्तिशाली इंजन बताया, क्योंकि यह क्षेत्र हमारे निर्यात का 45 फीसदी है। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र ...