प्रयागराज, नवम्बर 13 -- प्रयागराज, संवाददाता। बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से एनसीजेडसीसी परिसर में गुरुवार को बड़ौदा किसान पखवाड़ा के अंतर्गत किसान मेला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने प्रयागराज और कौशांबी के किसानों व स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों से कहा कि कृषि भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर व उप्र को एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर करने में इसकी बड़ी भूमिका है। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करना, आमजन को रोजगार से जोड़ना व उन्हें उद्यमी बनाना सरकार की प्राथमिकता है। बैंक के महाप्रबंधक व अंचल प्रमुख, वाराणसी मिथिलेश कुमार ने कहा कि इस वर्ष की थीम 'आत्मनिर्भरता की ओर' को साकार करने का प्रयास जोरों पर किया जा रहा है। इसके अंतर्गत बैंक किसानों को आसान ऋ...