बदायूं, सितम्बर 16 -- बदायूं। बीआईएमटी कॉलेज में एक राष्ट्र एक चुनाव के संदर्भ में विचार गोष्ठी की गयी। मुख्य वक्ता डॉ. मोहनलाल मौर्य, कॉलेज प्रबंधक अक्षत रस्तोगी, जिले के वन नेशन वन इलेक्शन के जिला संयोजक योगेश शर्मा ने गोष्ठी की शुरुआत कराई। जिला जिला संयोजक योगेश शर्मा ने कहा कि अगर देश में एक ही साथ विधानसभा और लोकसभा के चुनाव कराये जायें तो देश की अर्थव्यवस्था एवं विकास कार्यों में गति प्रदान होगी और जो जनता का पैसा है वह चुनाव में अधिक खर्च न होकर देश की अर्थव्यवस्था, विकास कार्यों में लगेगा। मुख्य वक्ता ने कहा कि हमारे देश की जीडीपी बढ़ जाएगी और भारत चौथी अर्थव्यवस्था से हटकर तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...