नोएडा, मई 21 -- नोएडा, संवाददाता। राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस पर बुधवार को सेक्टर - 143ए स्थित सिक्का क्राउन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सोसाइटी निवासियों और स्टाफ ने देश की अखंडता और एकता बनाए रखने की शपथ ली। इसके अलावा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर सेना की वीरता को नमन किया। वही, कार्यक्रम में बताया गया कि आतंकवाद न केवल सीमाओं तक, बल्कि समाज के भीतर भी नफरत फैलाता है। ऐसे में हर नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि वह शांति और भाईचारे को मजबूत करे। इस मौके पर सिक्का ग्रुप के एमडी हरविंदर सिक्का ने कहा, हम नई पीढ़ी को यह संदेश देना चाहते हैं कि देशभक्ति केवल भाषणों में नहीं, कर्मों में होनी चाहिए। इसके अलावा सेक्टर-98 स्थित मॉल ऑफ नोएडा और सेक्टर-143बी स्थित सिक्का कर्णम ग्रीन्स में एंटी टेररिज्म डे पर कार्यक्रम आयोजित हुए।

ह...