प्रयागराज, मई 11 -- एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष और एजीयूपी कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के पूर्व चेयरमैन शिव कुमार पाठक को सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी पद से सेवानिवृत्त होने पर रविवार को आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। राजकीय मुद्राणालय के हाल में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डिप्टी सीएम ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कहा कि देश किसी भी दशा में आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। आतंकवादियों को देश की सरकार और हमारी सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना ने एयर स्ट्राइक करके आतंकवादियों और उनके ठिकानों को मिट्टी में मिलाने का काम किया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारा देश प्रगति के पथ पर है। पहले हमारा देश अन्य देशों से हथियार खरीदता था, लेकिन आज तमाम देश भारत से हथियार खरी...