बरेली, जून 18 -- बरेली मंडल को प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र का तोहफा मिलने जा रहा है। बरेली मंडल के बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज में दिव्याशा केंद्र खोला जाएगा। बुजुर्ग और दिव्यांगों के हर वक्त जांच हो सकेगी। उनको सहायक उपकरण और कृत्रिम अंग बगैर इंतजार के मिल सकेंगे। मंगलवार को केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने बदायूं में देश का 72वां दिव्याशा केंद्र के खोलने का ऐलान किया। जीआईसी ऑडिटोरियम के मंच से बीएल वर्मा ने कहा कि देश में अभी 71 प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र संचालित हैं। बरेली मंडल का पहला दिव्याशा केंद्र बदायूं में खोला जाएगा। दिव्याशा केंद्र की भी औपचारिकताएं पूरी हो गईं हैं। जुलाई के पहले सप्ताह में प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र की शुरुआत होगी। दिव्याशा केंद्र में वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगों को उच्च गुण...