गढ़वा, नवम्बर 8 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। वंदे मातरम् रचना के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आरके पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रार्थना सभा में कालजयी रचना के रचयिता बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय के छायाचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया गया। उक्त अवसर पर स्कूल के निदेशक सह शिक्षाविद् अलखनाथ पांडेय ने कहा कि वंदे मातरम् हमारे देश की राष्ट्रीय एकता, गौरव और स्वाभिमान का प्रतीक है। हमारे देश के स्वाधीनता आंदोलन में वंदे मातरम् के नारे ने देशवासियों में देशभक्ति का संचार किया और राष्ट् को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि 7 नवंबर 1875 को इस गीत की रचना हुई और आज पूरे देश में 150 वर्ष पूरे होने पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने इस कालजयी रचना के 150 वर्ष पूरे होने पर गढ़वावासियों के साथ...