गाजियाबाद, अक्टूबर 14 -- कूड़े और धूल पर रोक न लग पाने से गाजियाबाद मंगलवार को देश का सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा। यहां का एक्यूआई 261 दर्ज किया गया, जो देश के 241 शहरों की सूची में पहले स्थान पर रहा। वहीं नोएडा (251) दूसरे और बहादुरगढ़ (229) तीसरे स्थान पर था। इस बीच दिल्ली एनसीआर में ग्रैप का पहला चरण भी लागू हो गया है, जिसके चलते कई तरह की पाबंदियों का भी सामना करना पड़ेगा। अक्टूबर के पहले सप्ताह में बारिश के चलते वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ था, लेकिन इसके बाद से ही एक्यूआई में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है। यही कारण है कि मंगलवार को गाजियाबाद देश का सर्वाधिक प्रदूषित इलाका बन गया। दिवाली से पहले ही सांसों पर संकट बढ़ने से लोगों की चिंता बढ़ गई है। वहीं दिल्ली में भी एक्यूआई के 200 से अधिक होने के कारण ग्रैप (ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान) के प...