नई दिल्ली, अगस्त 8 -- Priyanka Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी संबंधी आरोपों पर निर्वाचन आयोग द्वारा शपथ पत्र मांगे जाने की प्रियंका गांधी ने आलोचना की है। उन्होंने निर्वाचन आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उन्हें (आयोग) को लगता है कि उनकी जिम्मेदारी केवल भाजपा के प्रति है, तो उन्हें इस बात पर पुनर्विचार करने की जरूरत है। वह बिना जांच किए इन आरोपों को गलत कैसे बता रहे हैं? प्रियंका का यह बयान राहुल गांधी द्वारा निर्वाचन आयोग पर लगाए गए वोट चोरी के आरोपों के बाद आया है, जिसमें उन्होंने निर्वाचन आयोग पर कर्नाटक में फर्जी वोट बनाने का आरोप लगाया था। इसके बाद गुरुवार को कम से कम तीन राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उन मतदाताओं के नाम साझा करने को कहा था, जिनके बारे में कांग्रेस नेता ने दावा...