लोहरदगा, अक्टूबर 11 -- लोहरदगा, संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को लोहरदगा के किस्को प्रखंड में केन्द्र सरकार पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए इसके विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुखैर भगत के नेतृत्व में तथा प्रखंड अध्यक्ष यूनुस अंसारी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह सीरि बेला प्रसाद ने कहा कि आज देश का लोकतंत्र गम्भीर संकट में है। भारतीय जनता पार्टी, आरएसएस और चुनाव आयोग की मिली भगत से गरीबों, दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों एवं ओबीसी समाज के मताधिकार को छीना जा रहा है। यह लोकतंत्र पर सीधा आघात है। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी देशभर में वोट चोर, गद्दी छोड़ आंदोलन के माध्यम से लोकतंत्र की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध है। लोग अपने वोट, अप...