लखनऊ, अगस्त 4 -- -रिवाइविंग इस्लाम नाम से व्हाटसएप ग्रुप पर 400 पाकिस्तानी सदस्य जुड़े थे -भारत में शरिया कानून लागू करने की करते थे बातें, तीन ग्रुप एडमिन भी पाकिस्तान के एटीएस ने पकड़ा दोनों को लखनऊ, विशेष संवाददाता एटीएस ने 'रिवाइविंग इस्लाम नाम से व्हाटसएप ग्रुप पर देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त दो युवकों अजमल अली और डॉ.उसामा माज शेख को गिरफ्तार किया है। अजमल अली अमरोहा व डा. उसामा माज शेख थाणे महाराष्ट्र का रहने वाला है। इनके व्हाटसएप ग्रुप पर 400 से अधिक पाकिस्तानी लोग जुड़े हुए हैं। इस ग्रुप के तीनों एडमिन पाकिस्तानी है। एटीएस का दावा है कि ये लोग भारत में शरिया कानून लागू कराने के लिए मुस्लिम युवकों को गैर मुस्लिम युवकों के खिलाफ भड़का रहे थे। साथ ही देश का माहौल बिगाड़ने की साजिश भी रच रहे थे। एटीएस के मुताबिक, काफी समय से कुछ...