नई दिल्ली, अगस्त 15 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के युवाओं से देश आत्म निर्भर बनाने में सहयोग देने का आह्वान किया। उन्होंने आयात किए जाने में खर्च किए जा रहे पैसे के बारे में बात करते हुए कहा कि अगर हमें यह आयात नहीं करना पड़ता तो हमारे देश का अरबों रुपया हमारे किसानों के काम आता, हमारे देश के युवाओं को रोजगार में काम आता। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने ऊर्जा में भारत की जरूरतों को पूरा करने के लिए समुद्र में तेल भंडार खोजने और सौर ऊर्जा को बढ़ाने का भी ऐलान किया। पीएम मोदी ने यूपीआई और फार्मा सेक्टर का जिक्र करते हुए कहा कि हम दुनिया की फार्मेसी कहे जाते हैं। हमारा यूपीआई आज पूरे भारत में अरबों रुपयों का लेनदेन करने में सक्षम है। हमारे युवाओं में सामर्थ्य है।आईटी में आत्मनिर्भर प्रधानमंत्री ने कहा, "आज आईटी क...