जमशेदपुर, जून 27 -- श्रीनाथ विश्वविद्यालय में गुरुवार को मॉक यूथ पार्लियामेंट (छात्र युवा संसद) का आयोजन किया गया। इसमें भारत सरकार की केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहू भी मंच पर उपस्थित थीं। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कार्यक्रम और छात्रों के सहभागिता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में लोकतंत्र, संवैधानिक मूल्य और जनप्रतिनिधित्व की समझ विकसित होती है। यह आने वाली पीढ़ी के लिए अत्यंत प्रेरणादायक प्रयास है। मंत्री ने कहा कि युवा प्रतिभागियों द्वारा आपातकाल के विषय में प्रदर्शित समझ और संवाद कौशल को देखकर अत्यंत प्रसन्न हूं। यह देखकर विश्वास और भी प्रबल हुआ कि देश का भविष्य सक्षम और जागरूक...