सिमडेगा, सितम्बर 6 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। शहर के घोचोटोली स्थित साईमन तिग्गा उवि में शनिवार को धूमधाम से शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। मौके पर डीसी कंचन सिंह और एसपी एम अर्शी ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उदघाटन किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। मौके पर उन्होंने शिक्षकों और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि देश का भविष्य शिक्षकों के कंधे पर टिका है। राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों ने सदैव देश के नौनिहालों के भविष्य को सजाने व संवारने का कार्य किया है। शिक्षकों के बिना विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करना बेमानी है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने रोल मॉडल शिक्षकों की भूमिका निभाकर अपने प्रिय शिक्षकों के प्रति सम...