लोहरदगा, अप्रैल 30 -- लोहरदगा, संवाददाता। देश का भविष्य गढ़ने वाले शिक्षकों को उनका हक ससमय मिलना ही चाहिए। उक्त बातें लोहरदगा के डीसी डॉ बाघमारे कृष्ण प्रसाद ने कहीं। वह बुधवार को लोहरदगा के सुदूरवर्ती क्षेत्र कुडू प्रखंड के सालगी पंचायत मुख्यालय में स्थित उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल में आयोजित सेवानिवृत्ति शिक्षकों को उनके सेवानिवृत्ति के ही दिन सभी देनदारी का भुगतान करने के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कही। डीसी डॉ बाघमारे ने कहा कि बच्चों से मिलना हमें अच्छा लगता है। हमारे विद्यार्थी जीवन की भी कहानी इस विद्यालय से मिलती जुलती है। हमने भी मराठी माध्यम से सरकारी विद्यालय में पढ़ाई की थी। डीसी ने विशेष कर 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों से कहा कि आप जीवन के अहम मोड़ पर हैं। अपने सपनों को बड़ा कीजिए । उद्देश्य बड़े होंगे तो अवस...