सिमडेगा, नवम्बर 25 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। होली फैमिली स्कूल के बैनर तले आयोजित ब्रदर गैब्रिएल ताबोरिनियन फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को खेला गया। जिसमें आरसी बालक मवि कुरडेग की टीम ने उवि रेंगारीह की टीम को 3-2 से पराजित कर खिताब जीता। दोनों टीमें निर्धारित समय में एक एक गोल कर बराबरी पर रही। पेनाल्टी शॉट आउट में आरसी बालक मध्य वि की टीम ने तीन गोल और रेंगारीह की टीम दो गोल कर सकी। इसके पूर्व मैच का उद्घाटन एसपी एम अर्शी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैच समाप्ति पर विजेता टीम को 12 हजार, उपविजेता को आठ हजार रूपये एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। साथ ही तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त टीम को भी 5 हजार रू व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। मौके पर एसपी ने अपने संबोधन में कहा कि देश का भविष्य बच्चों के हाथों में होता है। बच्चों ...