कौशाम्बी, अगस्त 6 -- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को गृह जनपद के दौरे पर आए। परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जगह-जगह उनका भव्य स्वागत हुआ। डिप्टी सीएम ने कहा कि गांधी परिवार देश का भला नहीं चाहता है। जनता इसका जवाब देगी। सपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव अभी भी बचकाना हरकतें कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे बजे मीठेपुर सयारा स्थित सर्किट हाउस पहुंचे। हेलीपैड पर उनका स्वागत किया गया। सबसे पहले उन्होंने अतिथि गृह में महात्मा बुद्ध, अशोक सम्राट, डॉ भीमराव आम्बेडकर, महाराजा बिजली पासी व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। कार्यकर्ताओं से भी मिले। इस मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि कानपुर-प्र...