नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- गाड़ी के टायर्स को लेकर कई कंपनियां नए-नए इनोवेशन कर रही हैं। इसमें एक नाम जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज का भी है। दरअसल, कंपनी ने पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट के लिए भारत का पहला एम्बेडेड स्मार्ट टायर लॉन्च किया है। कंपनी का मानना ​​है कि यह लॉन्च इस बात का एक बड़ा उदाहरण है कि कनेक्टेड मोबिलिटी की बढ़ती डिमांड के साथ तालमेल बिठाने के लिए टायर कैसे बदल रहे हैं। भारत की टायर इंडस्ट्री लगातार टेक इंटीग्रेशन की ओर बढ़ रही है। पहले आफ्टरमार्केट TPMS यूनिट्स के जरिए और अब फैक्ट्री में लगे सेंसर के जरिए, जो यूजर की मैनुअल चेक पर निर्भरता को खत्म करने की कोशिश करते हैं। यह नया टायर सिस्टम कंपनी के मध्य प्रदेश के बानमोर प्लांट में डेवलप किया गया है। स्मार्ट टायरों में सेंसर सीधे टायर के स्ट्रक्चर में लगे होते हैं। बाहरी वाल्व-स्टेम ...