गौरीगंज, अप्रैल 10 -- अमेठी। संवाददाता अमेठी जिले के गौरीगंज स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय ने एक नया इतिहास रचते हुए देश का पहला आईएसओ प्रमाणित नवोदय विद्यालय बनने का गौरव प्राप्त किया है। विद्यालय को यह सम्मान गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली में उत्कृष्टता के लिए प्रदान किया गया है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के मिलने पर पर विद्यालय परिसर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्व छात्र एवं सत्या माइक्रोफाइनेंस कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक तिवारी उपस्थित रहे। आईएसओ प्रमाणीकरण संस्था की ओर से मुख्य ऑडिटर रमेश चंद्र राय एवं वरिष्ठ परामर्शदाता रामधन ने विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह एवं उपप्राचार्य नित्यानंदेश नारायण त्रिपाठी को आईएसओ प्रमाण पत्र सौंपा। विवेक तिवारी ने कहा कि यह मेर...