जमुई, मई 8 -- देश का नेतृत्व मजबूत हाथ में: दामोदर देश का नेतृत्व मजबूत हाथ में: दामोदर जमुई। झाझा के विधायक और पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने कहा कि जब-जब पाकिस्तान ने आंख उठाने का काम किया है तब तक उसको मुंह की खानी पड़ी है। 1971 का युद्ध हो या कारगिल का, उसको याद रखना चाहिए पाकिस्तान हिंदुस्तान का मुकाबला कभी नहीं कर पाएगा। भारत की सेना किसी भी देश की सेना से लड़ने में सक्षम है। इस बात को कई बार साबित किया गया है। जब भी दुश्मन इस देश को आंख दिखाने का प्रयास करेंगे उनके सपना को चकनाचूर कर दिया जाएगा। पाकिस्तान ने जो निर्दोष लोगों पर कायराना हमला किया था उसका जवाब उसे मिल चुका है। अगर कभी भी इस तरह का कायराना हमले या कोई साजिश करने की कोशिश करेगा तो इसी तरह का जवाब मिलेगा। भारत में एनडीए की सरकार है। एनडीए की सरकार विदेशी आक्रमणकारियों को ब...