वाराणसी, सितम्बर 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। भारतीय नौसेना अध्यक्ष एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि ब्लू इकोनॉमी देश का दूसरा आईटी सेक्टर है। वह गुरुवार को आईआईटी बीएचयू के एबीएलटी-4 सभागार में विद्यार्थियों, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों से संवाद कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने संस्थान के निदेशक प्रो. अमित पात्रा से भेंटवार्ता की। आईआईटी बीएचयू की विरासत की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस संस्थान ने पीढ़ी दर पीढ़ी ऐसे इंजीनियर और आईटी पेशेवर तैयार किए हैं जिन्होंने भारत की प्रौद्योगिकी क्षमता एवं औद्योगिक विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उन्होंने विद्यार्थियों को विकसित भारत-2047 के सपने को साकार करने के लिए प्रेरित किया। भारत की समुद्री विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए एडमिरल त्रिपाठी ने बताया कि देश का 95% व्यापार, 85% कच्चा...