नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस ऑर्बिटर को देश का दिल कहने जाने वाला राज्य मध्य प्रदेश में लॉन्चिंग कर दिया है। रोजाना के कम्यूट को नया रूप देने के लिए डिजाइन किया गया यह स्कूटर 158Km IDC रेंज, क्रूज कंट्रोल, 34-लीटर बूट स्पेस, हिल होल्ड असिस्ट और एडवांस्ड कनेक्टेड फीचर्स जैसे कई सेगमेंट-फर्स्ट इनोवेशंस के साथ आता है। इंडस्ट्री में पहली बार 14 इंच के फ्रंट व्हील के साथ, यह स्कूटर 94,900 रुपए (एक्स-शोरूम भोपाल, पीएम ई-ड्राइव स्कीम सहित) की आकर्षक कीमत पर बेजोड़ आराम, सुविधा और प्रदर्शन प्रदान करता है। टीवीएस ऑर्बिटर में कनेक्टेड मोबाइल ऐप, फ्रंट LED हेडलैम्प विद विजर और कलर्ड LCD क्लस्टर जैसे एडवांस्ड फीचर्स शामिल हैं। 3.1 kWh बैटरी और एयरोडायनामिक एफिशिएंसी इसे लंबी रेंज और स्मूथ परफॉर्मेंस प्र...